hindisamay head


अ+ अ-

कविता

दुविधा विवशता और प्रेम

प्रभात रंजन


आज मैं
श्वेत कमल की
एक कली तोड़कर लाया था

सोचा
तुम्हारी राह में रख दूँ,
तुम स्नेह से उठा लोगी।

फिर सोचा
अगर कुचल दो तो -
फिर मैंने तुम्हारी राह में कमल नहीं रखा।

मेरा
हृदय ही जानता है,
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ;
पर मैं
इस पवित्र कमल को
कुचला हुआ नहीं देख सकता।

मेरी
इस विवशता को
क्षमा करना।


End Text   End Text    End Text