hindisamay head


अ+ अ-

कविता

लिबास

संदीप तिवारी


मेरी नजर में
ये लिबास...
कुछ भी नहीं,
जो भी है
बस एक समझौता है...
सुई-धागे
और दो पनीली व नंगी आँखों में...!


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में संदीप तिवारी की रचनाएँ