'भारत सरकार'
लिखी नंबर प्लेट वाली
गाड़ी पर कुत्ता मूत रहा था
उसके मूत की धार
भारत को छोड़कर
सरकार को गीला कर रही थी
मुझसे रहाइस नहीं हुई
सरकार की बेइज्जती देखकर
मैंने कहा
रुको.. आज तुम्हारी खैर नहीं
इतनी बदमाशी जहाँ मर्जी
वहीं टाँग उठा दोगे
आ रहा हूँ
तुम्हारी बद्धी काटने
लेकिन
मेरे पहुँचने के पहले ही
वो अपनी टाँगों से
मिट्टी खुरच कर
सरकार को ढक चुका था
अब भारत भर बचा था!