कक्षा दो का एक बच्चा है
कुछ भी पूछो
प्रथम प्रधानमंत्री
वर्तमान प्रधानमंत्री
प्रथम महिला प्रधानमंत्री
प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री
उसका एक ही जवाब रहता है
(दमोदर दास मोदी)
आजिज आ गए हैं सारे मास्टर
लेकिन न तो नरेंद्र जुड़ा
न दमोदर का 'द' बड़ा हुआ
न नेहरू
न इंदिरा
न योगी
सबके जवाब
बस दमोदर दास मोदी