hindisamay head


अ+ अ-

कविता

उस जंगल का नाम

वाज़दा ख़ान


मुझे ढेर सारे फूल चाहिए
उस रात को ढकने के लिए
जहाँ मेरे सारे रंग खो जाते हैं

बचती है आर्द्रता सोचती रहती हूँ
सुनहरे होते सपनों के साथ
रंगों से लिख दूँगी असीम दुलार की
एक नई भाषा कोई अंतर्कथा जो
प्रथम प्रतिश्रुति बने
पर वे गायब हो जाते हैं हर रात
कभी कभी दिन में भी
यहाँ दिन रात का कोई अर्थ नहीं
अर्थ सिर्फ उनके लापता हो जाने से है
फिर याद आ जाती है
न चाहते हुए भी हरे भरे वृक्षों पर
पुष्पित होते फूलों की
किस घनेरे होते जंगल में देखा था उन्हें
अब तो भूल गयी हूँ
उस जंगल का नाम
हाँ रास्ता अभी भी याद है जरा जरा।

 


End Text   End Text    End Text