hindisamay head


अ+ अ-

कविता

दुपट्टे

प्रतिभा कटियार


दुपट्टे सबको अच्छे लगते हैं
समाज को अच्छे लगते हैं
लड़कियों की देह की मांसलता को छुपाते दुपट्टे
उन्हें शर्म और हया में लिपटाए रखने वाले
नैतिकताओं के पहरेदार दुपट्टे
उन्हें हर पल शालीनता का पाठ पढ़ाते
दायरों में कैद रखते दुपट्टे
लड़कों को अच्छे लगते हैं
रह-रह कर ढलक जाने वाले दुपट्टे
कुछ छुपाते, कुछ दिखाते दुपट्टे
सपनों में आते, ललचाते दुपट्टे
उन्हें फैंटेसी की दुनिया में ले जाते दुपट्टे
लड़कियों को अच्छे लगते हैं
रंग-बिरंगे, फसलों से लहलहाते दुपट्टे
किनारियों मे मुस्कुराहटों के घुँघरूओं की रुनझुन से
धरती और आसमान को गुँजाते दुपट्टे
उन्हें बालकनी से बाँधकर आजादी के रास्ते दिखाते दुपट्टे अच्छे लगते हैं
आसमान में आजादी का परचम बन लहराते दुपट्टे
उन्हें पंखों से लटके हुए दुपट्टे अच्छे नहीं लगते।
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रतिभा कटियार की रचनाएँ