hindisamay head


अ+ अ-

कविता

अच्छा लगता है

प्रतिभा गोटीवाले


अच्छा लगता हैं
कभी कभी यूँ ही
शब्दों से खेलना
बेवजह शब्द उछालना
बेगाने शब्दों को झेलना
अर्थहीन शब्दों पर चढ़ना
अनजाने शब्दों से फिसलना
मुस्काते शब्दों में बांधना
मासूम शब्दों में बधना
बेबाक शब्दों में खुलना
सहमे शब्दों में सिमटना
अनकहे शब्दों को सुनना
अबोले शब्दों का कहना
बहुत अच्छा लगता है
कभी कभी यूँ भी
शब्दों से खेलना।


End Text   End Text    End Text