पिता की दहाड़ में
माँ की सफाई को
जिन बेटों ने डूबते देखा है
उनमें से कुछ
अब इतना ऊँचा बोलते हैं
कि ख़ुद को सुन नहीं पाते हैं,
और कुछ
आज भी सुन सकते हैं
अपनी माँओं को,
सुनना सीख गए हैं
अपनी प्रेमिकाओं को।
xxx
ध्वनि तरंगों की गति
वायु से ज़्यादा तीव्र
द्रव्य में पाई गई है।