hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कुछ सवाल

पंकज चतुर्वेदी


(सईद अख़्तर मिर्ज़ा की फ़िल्म 'नसीमदेखकर)

ख़ुशी के चरम बिंदु पर
इनसान को
दुख की आशंका क्यों होती है

ताजमहल देखकर
यह क्यों लगता है
उसे किसी की नज़र न लगे

हिंदू घरों में औरतें
जलाई क्यों जाती हैं
मुसलमान घरों में
तलाक़ का रिवाज क्यों है

क्या तुम जानते हो
कविता को उसके संदर्भ से काटकर
शाइर के अस्ल मानी
बदलना गुनाह है

तहज़ीब और शख़्सीयत
यादों का कारवाँ है
तो तेरी तहज़ीब
मेरी भी क्यों नहीं है

मेरे होने में
तू भी शामिल है
तो यह आपस का
झगड़ा क्यों है


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में पंकज चतुर्वेदी की रचनाएँ