hindisamay head


अ+ अ-

कविता

हमारा प्यार

सुरेन्द्र स्निग्ध


मैंने कहा - मैं बाघ हूँ, बाघ
खा जाऊँगा तुम्हें
चबा डालूँगा बोटी-बोटी
उदरस्थ कर लूँगा
तुम्हारा अस्तित्व

वह सहमी
बड़ी-बड़ी आँखों में
उतर आया
किसी गली-गलियारे का छिपा भय
एक अपूर्व दहशत
करुणामयी आँखों से
मुझे देखा एक बार
फिर तुरंत सिमट गई
मेरी बाँहों में
जिंदगी की पूरी
गर्माहट के साथ

अब वह थी
युगों से 'भूखा बाघ'
मैं था अवश
लाचार
बँधा हुआ मेमना
करुणामयी आँखों से
मैंने देखा
उसके प्यार का हिंस्र रूप
बड़ी-बड़ी आँखों से
उतरती आग की लाल लपटें
खा गई मुझे चटपट
लुप्त हो गया मेरा अस्तित्व

हमारा प्यार
बाघ और मेमने का
प्यार था


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में सुरेन्द्र स्निग्ध की रचनाएँ