hindisamay head


अ+ अ-

कविता

मैं

श्रीकांत वर्मा


मैं एक भागता हुआ दिन हूँ और रुकती हुई रात -
मैं नहीं जानता हूँ
मैं ढूँढ़ रहा हूँ अपनी शाम या ढूँढ़ रहा हूँ अपना प्रात
!

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में श्रीकांत वर्मा की रचनाएँ