अ+ अ-
|
शब्द जो साथ नहीं चलते
पेड़ों की ओट से देखते हैं हमारा चलना
और जब हम पहुँच जाते हैं एक जगह
वे चुपके से आ जाते हैं साथ-ऐसे
जैसे कहीं गये ही न हों
लोग जो साथ नहीं रोते
खिड़की की ओट में रोते हैं कातर होकर
धुँधलाई आँखों से
और हमारी खुशी में आ जाते हैं हँसते
जैसे कि कभी रोये ही न हों।
|
|