hindisamay head


अ+ अ-

कविता

स्कूल की डायरी से

विमलेश त्रिपाठी


तब देर रात गये एक पागल तान
अँधेरे के साँवर कपोलों पर फेनिल स्पर्श करती थी
बसंती झकारों में मदहोश एक-एक पत्तियाँ
लयबद्ध नाचती थीं
जंगल में बजते थे घुँघरू
चाँद चला आता था तकिए के पास
कहने को कोई एक गोपनीय बात

नींद खुलती थी पुरवारी खिड़की से चलकर
सुबह का सूरज सहलाता था गर्म कानों को
और माँ के पैरों का आलता
फैल जाता था झनझन पूरे आँगन में

तब पहली बार देखी थी मैंने
नदी की उजली देह
भर रही थी मेरी साँसों में
पहली बार ही
झँवराये खेतों की सोंधी-सोंधी हँसी

दरअसल वह ऐसा समय था
कि एक कविता मेरी मुट्ठी में धधकती थी
मैं भागता था
घर की देहरी से गाँव के चौपाल तक
सौंपने के लिए
उसे एक मासूम सी हथेली में

सूरज डूबता था
मैं दौड़ता था,
रात होती थी मैं दौड़ता था

अन्ततः हार कर थक गया बेतरह मैं
अपने स्कूल की डायरी में लिखता था एक शब्द
और चेहरे पर उग आई लालटेन को
काँपते पन्नों में छुपा लेता था

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में विमलेश त्रिपाठी की रचनाएँ