hindisamay head


अ+ अ-

कविता

दीमकें

नरेश सक्सेना


दीमकों को
पढ़ना नहीं आता

वे चाट जाती हैं
पूरी
किताब।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में नरेश सक्सेना की रचनाएँ