अ+ अ-
|
आज नजर नहीं आया
वो प्रेमी जोड़ा
जो
मिलता था रोज
प्रातः भ्रमण में
ले हाथों में हाथ
हँसता / कूकता / किलकारी भरता
चुपके से प्यार करता
सपने बुनता / सँजोता
सुखद भविष्य के
०
दूसरे दिन
अखबारी खबर थी
लटकाया गया है
पेड़ से
एक प्रेमी युगल
पंचायत के फैसले से
दोनों की जात अलग थी
०
एक और जोड़ा
लटकाया गया
खाप के आदेश से
एक ही गोत्र था उनका
०
सच कहा है
प्राण जाये पर
जात न जाये
|
|