hindisamay head


अ+ अ-

लोककथा

वसंत

खलील जिब्रान

अनुवाद - बलराम अग्रवाल


हजार साल पहले मेरे पड़ोसी ने मुझसे कहा - "मुझे ज़िन्दगी से नफरत है क्योंकि पीड़ा के अलावा इसमें कुछ नहीं है।"

और कल, मैं जब कब्रिस्तान की ओर से गुजर रहा था, मैंने देखा - जिन्दगी उसकी कब्र पर लहलहा रही थी।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में खलील जिब्रान की रचनाएँ