hindisamay head


अ+ अ-

उपन्यास

वरदान

प्रेमचंद


सागर किनारे की सात गुफाओं पर पहरेदारी करने वाली मादा-ड्रेगन गाती है :

"लहरों पर सवार मेरा साथी आएगा। उसकी कँपा देने वाली दहाड़ धरती को डरा देगी। उसके नथुनों से निकली आग आसमान को तपा देगी। चन्द्रग्रहण की रात हम शादी केरेंगे। सूर्यग्रहण के दिन मैं महात्मा जॉर्ज को जन्म दूँगी। वह मुझे मार डालेगा।"

यह मादा-ड्रेगन का गीत है जिसे गाते हुए वह सागर किनारे की सात गुफाओं की रखवाली करती है।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रेमचंद की रचनाएँ



अनुवाद