hindisamay head


अ+ अ-

कविता

शोधन

ताद्यूश रोजेविच


लजाओ मत आँसुओं से
आँसुओं से न लजाओ युवा कवियों
रीझो चाँद पर
चाँदनी रात पर
रीझो निर्मल प्रेम और कोयल के सुरों पे
स्वर्ग जाने से मत डरो
तारों तक पहुँचो
तुलना करो आँखों की तारों से
अभिभूत होओ जंगली गुलाब से
नारंगी तितली से
उदित और अस्त होते सूरज से
चुगाओ प्यारे कबूतरों को
विहँसते देखो ध्यान से
कुत्तों एंजिनों फूलों और गैंडों को
आदर्शों की बात करो
गीत गाओ जवानी के
भरोसा करो गुजरते अजनबी पर
भोलापन तुम्हें देगा भरोसा सुंदरता पर
भावुकता से तुम पहुँचोगे मनुष्य पर भरोसे तक
लजाओ मत आँसुओं से
आँसुओं से न लजाओ युवा कवियों 

अनुवाद : सोमदत्त

 


End Text   End Text    End Text