अ+ अ-
|
किसने बनाए
वर्णमाला के अक्षर
ये काले-काले अक्षर
भूरे-भूरे अक्षर
किसने बनाए
खड़िया ने
चिड़िया के पंख ने
दीमकों ने
ब्लैकबोर्ड ने
किसने
आखिर किसने बनाए
वर्णमाला के अक्षर
'मैंने... मैंने'-
सारे हस्ताक्षरों को
अँगूठा दिखाते हुए
धीरे से बोला
एक अँगूठे का निशान
और एक सोख्ते में
गायब हो गया
|
|