hindisamay head


अ+ अ-

कविता

आधुनिक उपलब्धियाँ

अभिमन्यु अनत


खुदा भाग रहा छुपाने को सर
इस शहर से उस शहर
आतंकवादी पीछे-पीछे नगर-नगर
विमान अपहरण कर
विस्फोट कर डगर-डगर
नारे लगाते फिर रहे
अब हम दम लेंगे
खुदा की भी सत्ता पलट कर।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अभिमन्यु अनत की रचनाएँ