hindisamay head


अ+ अ-

कविता

मैं फिलवक्त बेचेहरा आवाजों के साथ भटक रहा हूँ...

अशोक कुमार पांडेय


दिल्ली के जंतर-मंतर पर खड़ा हूँ
और वहाँ गूँज रही है अमरीका के लिबर्टी चौराहे से टाम मोरेलो के गीतों की आवाज

मैं उस आवाज को सुनता हूँ दुनिया के निन्यानवे फीसद लोगों की तरह और मिस्र के तहरीर चौक पर उदास खड़ी एक लड़की का हाथ थामे ग्रीस की सड़कों पर चला जाता हूँ नारा लगाते जहाँ फ्रांस से निकली एक आवाज मेरा कंधा पकड़कर झकझोरती है और मैं फलस्तीन की एक ढहती हुई दीवार के मलबे पर बैठकर अनुज लुगुन की कविताएँ पढ़ने लगता हूँ जोर-जोर से

मैं शोपियाँ के सड़कों पर एक ताजा लाश के पीछे चलती भीड़ में सबसे पीछे खड़ा हो जाता हूँ और कुडनकुलम की गंध से बौराया हुआ उड़ीसा की बिकी हुई नदियों के बदरंग बालू में लोटने की कोशिश करता हूँ तो एक राइफल कुरेदती है और मैं खिसियाया हुआ मणिपुर के अस्पताल में जाकर लेट जाता हूँ भूखा जहाँ श्योपुर के जंगलों में जड़ी-बूटी बीनती एक आदिवासी लड़की मेरे सूखे ओठों पर अपनी उँगलियाँ फिराती हुई कहती है - भूख चयन नहीं होती हमेशा, ली गई भूख अपराध है और दी गई भूख देशभक्ति!

ठीक उसी वक्त बिलकुल साफ शब्दों में गूँजती है एक आवाज - जेल जाने के लिए अपराध जरूरी नहीं होता न भूख के लिए गरीबी। जरूरी तो वीरता पदक के लिए वीरता भी नहीं होती। यह जो पत्थर तुम्हारी आँखों में पड़े हैं वे मेरी योनि से निकले हैं। तुम्हें साफ-साफ दिखेगा इन्हें हाथों में लो तो एक बार। मैं पूछता हूँ सोनी सौरी? तो झिड़कती हैं कितनी ही आवाजें - आत्महत्या नहीं की तुमने अभी तक और जेल में नहीं हो अगर तुम और कोई अपराध नहीं तुम्हारे सर पर तो सिर्फ कायर हो तुम। जो अपराधी नहीं वे अपराध में शामिल हैं आज। यह जो माला है तुम्हारे गले में उसके मनके मेरे खेत के हैं तुम्हारे पेट में जो दाने हैं वे मैंने अपने बच्चे के लिए बचाकर रखे थे वह जो साड़ी लिए जा रहे हो तुम अपनी पत्नी के लिए वह सरोंग है सेना भवन के सामने खड़ी नंगी औरतों की। कौन जाने तुम्हारे भीतर जो बीमार सा गुर्दा है वह किसी अफ्रीकी का हो!

कितनी ही आवाजें छाने लगती हैं मेरे वजूद पर
कितनी भाषाओं के शब्द कसने लगते हैं मेरी गर्दन
मैं अपने कानों पर हाथ रखना चाहता हूँ तो वे कस जाते हैं होठों पर।

लहू-लुहान मैं लौटता हूँ कविता की दुनिया में
जहाँ एक लड़की कहती है मुझे तुम्हारी आवाज से मोहब्बत हो गई है
एक दोस्त कहता है बड़े स्नेह से कितने दिन हुए शराब नहीं पी हमने साथ में

मैं उनकी ओर देखता हूँ अवाक और वे दया भरी निगाह से मेरे उलझे बालों में उँगलियाँ फिराते हैं। आले की तरह रखते हैं मेरे सीने पर हाथ और कहते हैं देखो कितनी सुंदर चिड़िया आई है इस बार सीधे फ्रांस से... और कितने सालों बाद इस बसंत में पीले-पीले फूल खिले हैं हमारे आँगन में। उठो अपने जख्म धो डालो शहर में गुलाबी उत्सव है कविता का और दिल्ली में तो मदनोत्सव अब बारहमासी त्यौहार बन गया है। इस बार आना ही होगा तुम्हें डोमाजी खुद अपने हाथों से देंगे इस बार पुरस्कार। मैं घबराया हुआ अपनी माचिस ढूँढ़ता हूँ तो वह लड़की बहुत करीब आते हुए कहती है देखो न कितना प्रेम है चारों ओर और कितनी मधुर अग्नि है इन उन्नत उरोजों में। इन दिनों हृदय का अर्थ उरोज है, कान में कहता है मित्र पूरी गंभीरता से।

मैं भरी महफिल में चीखना चाहता हूँ
पर पिछली गली से निकल आता हूँ चुपचाप
वहाँ एक साँवली सी लड़की कहती है मुझसे - मैंने फिर बदल दिया है अपना बयान और यहाँ खड़ी हूँ कि महफिल खत्म हो और वह लौटकर मुझे पैसे दे बचे हुए मुझे अपने पिता की कब्र पर ताजे गुलाब चढ़ाने हैं और न मैं अहमदाबाद जा सकती हूँ न अमेरिका आप जानते हैं न इस महफिल से बाहर जो कुछ है सब जेल है।

मैं पूछता हूँ - भायखला?
तो कोई चीखता है - अबू गरीब!

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अशोक कुमार पांडेय की रचनाएँ