hindisamay head


अ+ अ-

कविता

प्रतिध्वनि

अरुण देव


एक शाम
भीतर की उमस और बाहर के घुटन से घबराकर
निकल पड़ा नदी के साथ-साथ
नदी जो नगर के बाहर
धीरे-धीरे बहे जा रही है

अब यह जो बह रहा है वह कितना पानी है
कितना समय कहना मुश्किल है ?

बहरहाल शहर के चमक और शोर के बीच
उसका एकाकी बहे जाना
मुझे अचरज में डाल रहा था
जैसे यह नदी इतिहास से सीधे निकल कर
यहाँ आ गई हो
अपनी निर्मलता में प्रार्थना की तरह

कोई अदृश्य पुल था जो जोड़ता था
बाहर के पानी को भीतर के जल से

कि जब पुकारता था बाहर का प्रवाह
टूट कर गिरता था अंदर का बाँध।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अरुण देव की रचनाएँ