hindisamay head


अ+ अ-

कविता

मुसहर

अच्युतानंद मिश्र


 

गाँव से लौटते हुए
इस बार पिता ने सारा सामान
लदवा दिया
ठकवा मुसहर की पीठ पर

कितने बरस लग गए ये जानने में
मुसहर किसी जाति को नहीं
दुख को कहते हैं

 


End Text   End Text    End Text