जब तुम पहुँचोगी
तो एक मिस्ड कॉल देना
समझ जाऊँगा
ठीक है न?'
जब काम हो जाएगा तो
एक मिस्ड कॉल देना
बस उतना ही
जब तुम याद करती हो
तो एक मिस्ड कॉल देना
ओ.के?
यही स्टाइल है, जमाना है
मिस्ड कॉल का
सभी कुछ मिस्ड कॉल
से ही
समझ में आ रहा है
काम हो रहा है
तो कॉल की क्या जरूरत?