hindisamay head


अ+ अ-

कहानी

जो मारे जाएँगे

धीरेंद्र अस्थाना


नीचे वाले पत्‍ते गाढ़े-हरे
झालर-झालर हुए मार बूँदों की खाकर
तुरही जैसा बँधा-बँधा
बढ़ रहा सुकोमल पात नवेला
उस पर देखो
एक काले मोटे चींटे की दौड़ अकेली

फूल खिलेगा फिर से वह साँवला-बैंजनी
सिकुड़े बक्‍कल वाला
रक्तिम घाव छिपाए
भीतर की परतों में
नोकीला-नतशिर केले का फूल सजीला !
लटका हुआ सूँड़ पर अपनी, कुल गुलदस्‍ता
अजब ढंग से याद दिलाएगा हाथी की

कैसी अजब याद वह हाथी की
खेलते हुए बच्‍चों के कलरव बीच
कॉलोनी के पार्क में

 


End Text   End Text    End Text