अ+ अ-
|
इतिहास की घड़ी में
सुबह के पाँच बज गए...,
घड़ी का एक काँटा तना,
- ध्रुव तारे के पाँव में चुभ गया,
दूसरा काँटा झुका,
- गर्भिणी धरती की नाभि में धँस गया,
ध्रुव तारा लंगड़ाता है,
धरती लहू न रुक पाता है,
ओ ऽऽ प्रधानमंत्रियों ऽ !
क्या... तुम (?)
ऐसे 'सर्जन' हो,-
जो एक ही छन में औ' एक ही छुरी से
पाँव के काँटे औ' गर्भ के शिशु को
निकाल ले ??
क्या तुम ऐसे 'सर्जन' हो ???
|
|