hindisamay head


अ+ अ-

कविता

प्रेम नहीं, प्रेम

शैलेंद्र कुमार शुक्ल


प्रेम सिर्फ प्रेम नहीं होता
उसकी होती है एक
हरी-भरी फसल

फसल सिर्फ फसल नहीं होती
उसमें होती हैं किसान की आँखें

आँखें...
आँखों में पानी होता है
जिसे सूरज गर्म करता है
हवा उड़ाती है
पानी न होने पर धरती बंजर हो जाती है

लेकिन
बंजर सिर्फ बंजर नहीं होता
मेरी दोस्त !


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में शैलेंद्र कुमार शुक्ल की रचनाएँ