hindisamay head


अ+ अ-

कविता

संस्कृति, परंपरा और साँप

प्रांजल धर


संस्कृति, परंपरा और साँप
बड़े जिद्दी होते हैं।
एक बनती है धीमे-धीमे
लेकिन चट्टान हो जाती है,
दूसरी पहले से चली आ रही होती है
अपने कलेजे में कितने कलेजों का
               मांस समोती है।
साँप भी कहाँ मानता है !
इस जनम में नहीं, तो अगले में -
लेकिन बदला जरूर लेता है;
गलत कहते हैं लोग
और मदारी भी
कि साँप समझदार और स्वतंत्रचेता है।
साँप और संस्कृति अपनी-अपनी
परंपराएँ निभाते हैं;
जिद पर आ जाएँ तो बारदईचिखला तक को
धता बताते हैं; आईना दिखाते हैं उसे।
लेकिन असहाय मानव
साँप को टोकरी और झोली में डालता है,
संस्कृति और परंपराओं को पढ़कर
श्रेष्ठ होने का भंगुर दंभ पालता है।
 
(बारदईचिखला - असमिया गीतों में प्रयुक्त होने वाला एक प्रसिद्ध शब्द। ‘बार’ का अर्थ ‘आँधी’, ‘दई’ का ‘वर्षा’ और ‘चिखला’ का मतलब ‘अप्सरा’ है। यानी वर्षा और आँधी की शक्तिशाली देवी।)
 

End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रांजल धर की रचनाएँ