hindisamay head


अ+ अ-

कविता

छोटी छोटी बातें

आरती


बहुत सी बातें नहीं कहना चाहती मैं तुमसे
मसलन आज मेरी उँगली चाकू से घायल हो गई
ऐसी छोटी छोटी बातें क्यूँ कहना
तुमने कहा - दर्द भी अब मेरा है इसलिए
और कोसों दूर बैठकर भी
मेरे जख्मों में दवा लगा दी तुमने
इस तरह


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में आरती की रचनाएँ