hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कविता

मंगलेश डबराल


कविता दिन-भर थकान जैसी थी
और रात में नींद की तरह
सुबह पूछती हुई :
क्या तुमने खाना खाया रात को ?


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में मंगलेश डबराल की रचनाएँ