hindisamay head


अ+ अ-

कहानी

निर्दोष

मनमोहन भाटिया


तुम चौसर खेले उलट-पुलट
हर पासा चूर हुआ।
विद्रूप हँसी, उपहास तुम्हारा
चकनाचूर हुआ।

हम ‘माटी’ थे, तुम ‘सोना’ थे
हम ‘उथले’ थे, तुम ‘गहरे’ थे।
तुम पंछी-‘पर’ नभ तोल सको,
हम कुंडी, ताले, पहरे थे।
तुम ‘दाँव’ लगाए बैठे थे
सपना काफूर हुआ।

तुम आप-ताप से ‘चमके’ थे
हम नीर राशि जुड़, ठहरे थे।
हम हवा सहारे तिर निकले
तुम कुएँ-घड़े, तर लहरे थे!
तुम जीत मनाने उतरे पर
इच्छित फल दूर हुआ।

तुम आत्ममुग्ध ‘पर’ फूँक चले
हम लिए हौसले फहरे थे।
हम ओर-छोर नभ नाप, उड़े
तुम साँकल बनकर, ठहरे थे।
तुम दर्प अहम के पुतलों का
सिंहासन घूर हुआ।
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में मनमोहन भाटिया की रचनाएँ