अपना साथ
छोड़कर भागें
अपनी ही प्रतिमाएँ।
पंख खोलकर
रात उड़ गई
हाथ मल रहा दिन
सपनों के
गुब्बारे नभ में
काँप रहे अनगिन
गूँगी-बहरी
संस्कृतियों की
टूट रहीं आस्थाएँ।
चेहरे
अदल-बदलकर
आतीं अंतर्मन में बातें
हस्ताक्षरित
हो रहीं पल-पल
करवट लेतीं घातें
मन के
अंदर-बाहर उठतीं
मर्यादित पीड़ाएँ।
रिश्ते-नाते
जाल बिछाए
नोचें रेशे-रेशे
अब तो चेहरे भी
चेहरों को
दर्पण पर जा कोसें
नए सोच की
खिड़की खोले
बौराई इच्छाएँ।