hindisamay head


अ+ अ-

कविता

एलबम

प्रेमशंकर शुक्ल


बहुत-सी तस्वीरें समेटे
एक एलबम हूँ

इतने सारे दृश्यों से जड़ा
भरा हुआ इतनी छवियों से

यह टूटी हुई-बिखरी हुई
किसकी छवि है
ये लकीरें किन मर्मों तक पहुँच हैं

क्यों हूँ ऐसा
कि न पूरा कह पाता हूँ
न रह जाता हूँ
                        चुप ही
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रेमशंकर शुक्ल की रचनाएँ