तुमने कहा - प्रेम
मैंने कहा - सचमुच !
तुमने फिर कहा - प्रेम
मैंने कहा - सोच लो !
तुमने फिर से कहा - प्रेम
मैंने कहा - आँसू बहुत हैं !
तुमने एक बार फिर से कहा - प्रेम
मैंने कहा - सह सकोगे जुदाई
तुमने दुबारा फिर से कहा - प्रेम
मैं सोचता रहा नफरत के बारे में
तुम्हारा कहा सुना है मैंने।