hindisamay head


अ+ अ-

कविता

टेलीफोन पर बहन

हरप्रीत कौर


कहती है
'एक बात कह रही हूँ
घबराना मत
घर में तो सब ठीक है
पर हाँ किसी की तार, चिट्ठी, टेलीफोन पा कर
डरना नहीं
एक उम्र के बाद तो
जाना ही है सबको
कोई पहले भी चला जाए
तो भी डरना नहीं
हौसला रखना
हाँ हो सके तो कुछ दिन
घर आ जाना
माँ कुछ उदास है बस'
प्रत्युतर में पूछता हूँ
'माँ के नहीं रहने पर
तुम तो रहोगी न
मेरे पास?'
 


End Text   End Text    End Text