घर किस चिड़िया का नाम है? चार तिनके एक जोड़ का या बाहर की सर्दी से बचे गर्म मोड़ का चाँद का दाग या चमक तनाव या तनाव में पड़ी ढील का बाहर वालों के लिए खुली खिड़की या घुप्प अँधेरे की साँस या झिर्रियों से झरती हवा का बासी साँस दबी उबासी उधार जीने का !
हिंदी समय में स्नेहमयी चौधरी की रचनाएँ