hindisamay head


अ+ अ-

कविता

एक सुबह

प्रभात रंजन


रात की बारिश :
सुबह की धूप।

प्राची सीमांत पर
रंगीन बादलों के
अनगिनत शिखर उगे दीखे
रथ को राह दी -
फिर चौंधियाने वाले
प्रकाश के पीछे
छुप रहे।

हरे-हरे पत्तों पर
किरणों की पाँखें,
तैर गईं।
झिलमिलाता गया,
सुनहरा रूप।
रात की बारिश के बाद की धूप।

गुनगुने कपूरी रंग के
उमड़ते फव्वारे में
नन्हीं चिड़ियाएँ देर तक नहाती रहीं।

नयन खुले,
सपने अनगिनत झूठे
टूट गए।
ज्यों बूँदों झूलते,
अनगिनत इंद्रधनुष,
टूट गए।


End Text   End Text    End Text