कविता में
	स्त्रीवादियों ने
	स्त्री को ढूँढ़ा
	दलित स्त्रीवादियों ने
	दलित स्त्री को ढूँढ़ा
	आदिवासी वादियों ने
	आदिवासी को ढूँढ़ा
	दलितों ने
	दलित को ढूँढ़ा
	ओबीसी वादियों ने
	ओबीसी को ढूँढ़ा
	कम्युनिस्टों ने
	मार्क्सो को ढूँढ़ा
	कांग्रेसियों ने
	गांधी-नेहरु को ढूँढ़ा
	संघियों-भाजपाइयों ने
	राम को ढूँढ़ा
	लेकिन कविता में
	कविता को किसी ने नहीं ढूँढ़ा।