बाज के डैने पर सफेदी पुती है !
गौरैया अंडे देना बंद कर रही है !
हवाई जहाज में
टावर नहीं पकड़ रहा है मोबाइल का !
कंप्यूटर से एक जानवर निकलता
और ठप्पा लगाकर वापस चला जाता कंप्यूटर में
दो आँखों की बीच वाली जगह में !
पृथ्वी, तलाश रही है
थोड़ी-सी जमीन
बैठकर सुस्ताने के लिए।