hindisamay head


अ+ अ-

कविता

ओ नहीं, पीरियड कहो

निशांत


मेरा दोस्त कहता है -
कल से बहुत चिड़चिड़ी हो गई है।
'ओ' हुआ है क्या?

मैं जोर से डाटती हूँ -
'ओ' नहीं हुआ है।
पीरियड हुआ है, पीरियड।

हिंदी में कहते शर्म आती है
तो अँग्रेजी में कहो
जैसे अक्सर झड़ने के बाद कहते हो -
"डोंट से एनिथ्हिंग।
आई एम डेड।"


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में निशांत की रचनाएँ