हाथ में चाकू ले रात को कई टुकड़ों में काट डाली
नींद, किस चिड़िया का नाम है?
दिन के कुछ हिस्सों को
बाल्टी में डाल, फींच कर अलगनी पर उल्टा लटका आई
दिन क्या होता है?
रात दिन एक भरम है
मालिक कहता है - कामचोर कहीं की कल समय से आना या मत आना।
हिंदी समय में निशांत की रचनाएँ