hindisamay head


अ+ अ-

कविता

39*C

तुषार धवल


( मरीनड्राइव , मुंबई)

काई के सँवलाए गाढ़े हरे रंग का
अलसाया समंदर
अनमने हाथों से
किनारे पर
आदिम पत्थरों के गंजे सिर की
सुस्त चंपी करता हुआ
देखता है
किरणों से मिटमिटाई आँख से

धुलकर धूप में टँगे
बदन से पानी टपक रहा है
उमस ऐसी कि भरे नालों सा पसीना
उफनता है
सूरज को सर चढ़ा रखा है
प्रेमियों ने
समंदर को मुँह लगा रखा है
दुनिया का स्वाद खारा इनकी जीभ पर
प्यार का नमक चख रखा है

धूप इन पर नहीं पड़ती
39*C की उमस भरी गर्मी
इनके लिए नहीं है
नहीं हैं समय के खाँचे
बहते बोध में
ये दुनिया पर पीठ किए
समंदर को देखते हैं
खोजते अपनी लहर को

स्क्रीन शॉट सा यह दृश्य जिसमें
'इमॉटिकॉन' की तरह वे
रह-रहकर हँसते-हिलते हैं

एक अटकी हुई जम्हाई है यह दोपहर, जिसमें
उनके ठीक पीछे
'जैज़बायदबे' के
शीशेदार एयर कंडीशंड माहौल में
पिट्जा और लेजर बियर की चुस्कियों सा
मरीन ड्राइव थोड़ा 'हाईमूड' में चलता हुआ
लाल सिग्नल पर मन मारकर ठहर गया है

ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर वैतरणी की तरह सड़क पार करते
हड़बड़ाये लोगों का झुंड
अपने बिखरे बिंदुओं को समेट लेने की अकुलाहट में
उस पार लपका जा रहा है

मरे साँप सी सुस्त सड़क पर
व्यस्त चींटियों की दौड़ती लहर सा ट्रैफिक
उफ़न पड़ा है
और इस दौड़ते दृश्य में

सिर जोड़े जोड़ों के कंधों से
नीचे की तरफ सरक आए हाथों में
एक कंपन
उगकर टिक गई है
बदन सिहरन का स्थायी पता है
न दर है, न डगर, न बसर
मछली की गंध उड़ाती
इस भीगी भारी हवा में
सब कुछ एक खिंची हुई अंगड़ाई है

आपसी नाभियों से उगे
इन सभी दृश्यों में
धूप उमस या 39*C का अर्थ नहीं है
और ना ही समंदर पर सफेद पाल तानी
उन नौकाओं के लिए
जो लहरों पर थिरक रही हैं

इस सबसे अलग-थलग और उकताया हुआ
राग-रिक्त आदमी
उचाट आँखों से देखता है
इन प्रेमियों को
रेस्त्राँ में निथरती चुस्कियों को
सड़क पर व्यस्त भागते लोगों को।
वह मरीन ड्राइव पर छाँह खोजता
नारियल के पेड़ पर पंख खुजाते कौवे को देखता है
कॉलर ढीली कर
पसीना पोंछता आसमान देखता हुआ कहता है
उफ्फ! 39*C की यह उमस यह धूल यह धुआँ
जीना मुहाल हुआ जाता है
इस गर्मी में !


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में तुषार धवल की रचनाएँ