राजकुमार थक गया है
(उसका घोड़ा भी)
एक के बाद एक
लंबे सफर पर जा कर,
जिनके खत्म होने तक
वो राजकुमारियाँ बचा चुकी होती हैं
अपने-आप को,
जिन्होंने उसे बुलाया भी नहीं था।
एक मौका दो उसे
खुद को बचाने का,
एक लंबी, गहरी, शांत नींद में
आराम करने दो उसे।
जागने पर शायद कोई राजकुमारी
उसे प्यार से चूम लेगी,
अगर दोनों को ठीक लगे तो।