डिप्टी साहब आए
सबकी हाज़िरी की जाँच की
केवल रजनीकांत नहीं थे
कोई बता सकता है -
क्यों नहीं आए रजनीकांत ?
रजनी के जिगरी दोस्त हैं भूरा -
रजिस्टर के मुताबिक़ अनंतराम -
वही बता सकते हैं, साहब !
भूरा कुछ सहमते-से बोले :
रजनीकांत दिक़ हैं
डिप्टी साहब ने कहा :
क्या कहते हो ?
साहब, उइ उछरौ-बूड़ौ हैं
इसका क्या मतलब है ?
भूरा ने स्पष्ट किया :
उनका जिव नागा है
डिप्टी साहब कुछ समझ नहीं पाए
भूरा ने फिर कोशिश की :
रजनी का चोला
कहे में नहीं है
इस पर साहब झुँझला गए :
यह कौन-सी भाषा है ?
एक बुज़ुर्ग मुलाज़िम ने कहा :
हिंदी है हुज़ूर
इससे निहुरकर मिलना चाहिए