hindisamay head


अ+ अ-

कविता

शब्द और रंग

सुरेन्द्र स्निग्ध


एक

आज की रात
आकाश में है भरा-पूरा चाँद
सागर के अनंत विस्तार पर
तनी हुई है चाँदनी

आज सारी रात
हम सुनेंगे
सागर-संगीत की विविधता
हम गौर से सुनेंगे
एक-एक सिंफनी के छोटे-छोटे नॉट्स

सारी रात गिनेंगे हम
लहरों पर नाचती
एक-एक चाँदनी
जो कर रही है पैदा
जादुई करिश्मा
प्रतिक्षण प्रतिपल
बुन रही है
मायावी संसार का जाल

हम खोज रहे हैं शब्द
सहायता करना, मित्रो
शब्द ढूँढ़ने में
सहायता करना
रंगों के माध्यम से
भाषा की तलाश में
ऐसी भाषा
जो अभिव्यक्त कर सके
सागर-सौंदर्य
अभिव्यक्त कर सके
मेरे हृदय की भावनाएँ
बहुत आसानी से छू सकें जिन्हें
तुम्हारी कोमल पतली उँगलियाँ

आज हम
बैठेंगे सारी रात
एक-दूसरे की उपस्थिति का
करते हुए सार्थक अहसास
एक-दूसरे के जीवन
की किताबों की खाली
जगहों पर
लिखते हुए एक नई कविता
भरते हुए
उदासी
के कई कई रंग

दो

बीत गई न रात
हाँ, बीत ही गई
देखिए न, थोड़ा उधर देखिए
पंछियों का एक बड़ा सा झुंड
समुद्र की लहरों को छूता हुआ
अभी-अभी
गुजर गया है पूरब की ओर
घोल गया है लहरों में
हलचल और कलरव का संगीत
फैला गया है चारों ओर
इसी संगीत की खुशबू

मछुआरे पैठ गए हैं
समुद्र में
छोटी-छोटी नौकाओं के साथ
और
सूरज के उगने के पहले की लाली
बिछ रही है लहरों पर
निस्तेज हो रहा है
रातभर का चला चाँद

उठिए,
चलिए अपने-अपने कमरे में
उठ रहे होंगे
साथ के लड़के और लड़कियाँ
कहेंगे पागल हैं हमलोग
छत पर बैठे रह गए सारी रात
और भी कुछ कह सकते हैं
और भी कुछ...।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में सुरेन्द्र स्निग्ध की रचनाएँ