क्या क्या होता होगा
सीरिया में !
इसके अलावा कि मौत आती है
अचानक
क्या बात करते होंगे लोग वहाँ
अलावा इसके कि भय का होना संस्थाबद्ध
शायद सबसे बड़ा डर है
क्या क्या पढ़ते होंगे लोग वहाँ
अखबारों के अलावा
दीवारों पर
हवाओं में
राह के सन्नाटे पर
बच्चों की आँखों और
आसमान से गिरती आफत में...
इसके अलावा
लिखी जाती होगी कविता भी तो
...आखिरी लोरी की तरह ?