इफ देयर इज समथिंग टू डिजायर का हिंदी अनुवाद
भ्रम
यदि कहीं कोई चाह है
तो फिर कहीं न कहीं अफ़सोस भी होगा,
और यदि अफ़सोस है तो
याद करने के लिए भी कुछ न कुछ होगा ही,
यदि याद करने के लिए कुछ है तो,
तो अफ़सोस किस बात का,
और यदि अफ़सोस ही नहीं,
तो कोई आहना थी, यह स्वीकार ही एक भ्रम है।