'वी हैव नथिंग टू लूज' 
	का हिंदी अनुवाद -
	वृद्धावस्था का वार्तालाप 
	
	हम समृद्ध हैं : हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।
	हम बूढ़े हैं : हमें कहीं नहीं जाना है।
	हम केवल अतीत के तकिए को यादों की रुई से फुलाते रहेंगे
	आने वाले दिनों की सरगर्मियों को महसूस करेंगे,
	उन बातों को याद करेंगे जो हमारे लिए कभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण थीं
	और जब इन निष्क्रिय दिनों के उजाले मंद पड़ने लगेंगे
	तब हम मृत्यु शैय्या पर विराजमान हो जाएंगे,
	और तब
	मैं तुम्हे दफ़न कर दूँगी, तुम मुझे दफ़न कर देना ।