hindisamay head


अ+ अ-

कविता

टोकनी

अशोक वाजपेयी


यकायक पता चला कि टोकनी नहीं है
पहले होती थी
जिसमें कई दुख और
हरी-भरी सब्जियाँ रखा करते थे
अब नहीं है...
दुख रखने की जगहें
धीरे-धीरे कम हो रही हैं।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अशोक वाजपेयी की रचनाएँ



अनुवाद