hindisamay head


अ+ अ-

कविता

रंग

ए. अरविंदाक्षन


आसमान का नीला रंग
प्रेमी-प्रेमिकाओं की तरह आह्लादित
आसमान का सलेटी रंग
कृषकों की आशंकाओं की तरह मायूस
आसमान का काला रंग
हम सबकी
स्वप्नविहीनता की तरह बंद, निस्पंद
बिना विलीन हुए
ये रंग
आसमान की तरह
विराट्
चित्रवत्।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में ए. अरविंदाक्षन की रचनाएँ